Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक्‍टर दिव्येंदु ने कहा, सिनेमा की तरह थिएटर को नहीं मिल पाते दर्शक

मुंबई: एक्‍टर दिव्येंदु इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की तैयारियों में जुटे हैं। उन्‍होंने कहा कि थिएटर को सिनेमा की तरह बड़े दर्शकों का आनंद नहीं मिल पाता।

दिव्येंदु ने कॉलेज में रहते हुए थिएटर किया है और वह अपने संस्थान की ड्रामेटिक्स सोसाइटी का हिस्सा रहे हैं। एक्‍टर अभिषेक बनर्जी इसमें उनके साथी कलाकार रहे हैं।

अभिनेता ने हाल ही में आईएएनएस से बात की और कहा कि रंगमंच की कला के लिए बड़े दर्शक वर्ग हासिल करना बहुत कठिन हो जाता है। सिनेमा, विभिन्न स्क्रीन और ओटीटी के माध्‍यम से अपना एक बड़ा दर्शक वर्ग बना लेता है, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शक इससे जुड़ जाते हैं। यहां तक ​​कि अगर किसी व्यक्ति ने थिएटर में कोई विशेष फिल्म मिस कर दी है, तो ओटीटी यह सुनिश्चित करता है कि यह थिएटर में चलने के बाद उनके फोन या लैपटॉप स्क्रीन पर आ जाए।

अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, “थिएटर एक बहुत विशिष्ट कला है। थिएटर के किसी शो को एक ही समय में एक खास संख्या में ही लोग जाकर देख सकते हैं। लोगों को नाटक देखने के लिए थिएटर में आना पड़ता है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से एक फिल्म सभी लोगों तक पहुंचती है, भले ही वे अपने घर पर हों।

उन्होंने आगे कहा, एक फिल्म हर जगह रिलीज होती है, पूरा देश एक साथ उसका कंटेंट देखता है। इसलिए, जब हम संख्याओं के बारे में बात करते हैं तो इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, मडगांव एक्सप्रेस 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version