Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गांधीवादी विचारधारा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं अभिनेता इकबाल खान

मुंबई: लोकप्रिय टीवी अभिनेता मोहम्मद इकबाल खान ने गांधी जयंती के अवसर पर कहा कि वह गांधी जी की विचारधारा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अभिनेता ने कहा, ‘मैं गांधीवादी विचारधारा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। इसे 1893 से 1914 तक दक्षिण अफ्रीका में और बाद में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वयं महात्मा गांधी द्वारा तैयार किए गए सामाजिक, धार्मकि और राजनीतिक विचारों के संग्रह के रूप में समझा जा सकता है।’

क्रैकडाउन, कैसा ये प्यार है जैसे शो में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले इकबाल ने जिक्र किया कि वह सत्य और अहिंसा की उस विचारधारा का पालन करते हैं जो गांधी ने देश को सिखाया था।अभिनेता ने कहा, ‘सत्य और अहिंसा गांधीवादी विचारधारा के दो बुनियादी आधार हैं। सत्य और अहिंसा शब्द संस्कृत के लिया गया है।अभिनेता ने कहा, ‘‘गांधी के सत्य का मतलब अपने प्रति और दुनिया के प्रति सच्चा होना था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को न केवल सच बोलना चाहिए बल्कि अपने कर्मों और आचरण में भी सच्चा होना चाहिए।’

अभिनेता ने आगे कहा: ‘अहिंसा की बात करें तो, गांधी ने अहिंसा को न केवल हिंसा की अनुपस्थिति के रूप में देखा, बल्कि एक ऐसी चीज के रूप में भी देखा जिसमें प्रेम शामिल है। उन्होंने कहा था कि किसी और पर हिंसा करना भी स्वयं पर हिंसा है।’अभिनेता ने कहा, ‘अपने दैनिक जीवन में मैं सही काम करने और बाकी सब भगवान पर छोड़ने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने में विश्वास करता हूं। उनकी विचारधारा से अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है।‘

Exit mobile version