Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Panchayat’ season 4 पर अभ‍िनेता जितेंद्र कुमार बोले, जल्द आएगा आपके सामने

Panchayat season 4: हिट सीरीज ‘पंचायत’ में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता जितेंद्र कुमार ने राजस्थान में आयोजित आईफा के 25 वें सीजन के साथ पंचायत के चौथे सीजन पर बात की। दर्शकों को हिंट देते हुए उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा शो पंचायत जल्द आने वाला है। ब्लैक टक्सीडो सूट पहने अभिनेता ने आईफा 2025 के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात की। उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं आईफा टीम को 25 साल पूरे करने पर बधाई देना चाहता हूं। आईफा में डिजिटल अवार्ड्स और कलाकारों को सम्मान देते देखना बहुत अच्छा लगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि आईफा का आयोजन राजस्थान में हो रहा है, जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं। सभी सितारों और फिल्म कलाकारों को दर्शकों से बहुत प्यार मिलेगा, मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं, जयपुर के लोग रत्न हैं।” पंचायत के चौथे सीजन पर अपडेट शेयर करते हुए अभिनेता ने कहा, पंचायत के चौथे सीजन पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि शो जल्द ही रिलीज होगा। पिछले साल अक्टूबर में सीरीज के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसकी झलक निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर दिखाई थी। शो के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर सीरीज की शूटिंग की तस्वीरें शेयर की थी।

‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार ‘सचिव जी’ की भूमिका में हैं, साथ ही रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। पंचायत ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिल को छू लेने वाली कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर सीरीज है। इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसकी पटकथा चंदन कुमार ने लिखी है।

यह शो अभिषेक (जितेंद्र कुमार) के जीवन पर आधारित है, जिसे फुलेरा गांव में ग्राम पंचायत का सचिव नियुक्त किया जाता है। गांव के जीवन से नाखुश अभिषेक पंचायत कार्यालय में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देता है। अपनी यात्रा के दौरान अभिषेक प्रधान-पति (रघुबीर यादव), गांव के प्रधान (नीना गुप्ता), प्रहलाद चा (फैसल मलिक) और ग्राम पंचायत के कार्यालय सहायक विकास (चंदन रॉय) का खास दोस्त बन जाता है। नया सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

Exit mobile version