मुंबई: फातिमा सना शेख अपनी आगामी फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ की शूटिंग के लिए पंजाब लौट आई हैं। अभिनेत्री ने इसी राज्य में अपनी पहली फिल्म दंगल की शूटिंग की थी, जिसमें उन्होंने भारतीय पहलवान गीता फोगाट की भूमिका निभाई थी। दंगल के निर्माण के दौरान पंजाब और हरियाणा के गुज्जरवाल, नारंगवाल, किला रायपुर, डांगो और लील गांवों में शूटिंग करने का मौका पाकर फातिमा पुरानी यादों में डूब गई।