Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अभिनेत्री Hema Malini ने श्री राधा रमण मंदिर में होली पर भक्ति गीत किए रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी, जो भगवान कृष्ण की भक्त भी हैं, ने वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में होली के लिए दो भक्ति ट्रैक ‘श्याम रंग में’ और ‘अचुतम केशवम’ रिलीज किए हैं। पहली बार किसी मंदिर में भगवान कृष्ण को समर्पित भक्ति गीत गाने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को होली की शुभकामनाएं देती हूं। होली के अवसर पर मैंने दो गीत गाए हैं, जो कवि नारायण अग्रवाल द्वारा लिखे गए हैं और संगीत विवेक प्रकाश ने तैयार किए हैं। मैं इन दो सुंदर गीतों को गाकर बहुत खुश हूं। एक बार फिर आप सभी को होली की शुभकामनाएं और कृपया सुरक्षित रहें।

दिग्गज अभिनेत्री ने ‘सीता और गीता’, ‘संन्यासी’, ‘धर्मात्मा’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘शराफत’, ‘नया जमाना’, ‘प्रेम नगर’, ‘महबूबा’ सहित कई हिट फिल्में दी हैं। 1992 में उन्होंने दिव्या भारती और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘दिल आशना है’ का निर्माण और निर्देशन भी किया। गीत लिखने वाले कवि नारायण ने कहा : ‘‘यह होली मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैंने दो भजन लिखे हैं। मुङो आशा है कि आपको यह प्रस्तुति पसंद आएगी। यह एक होली विशेष गीत है। मेरी इच्छा थी कि वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में भजन जारी हो। मैं हेमा मालिनी का बहुत आभारी हूं।’’

Exit mobile version