Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑस्कर जितने पर भी खुद को अकेला महसूस कर रही थीं एक्ट्रैस निकोल किडमैन, सुनाई आपबीती

लॉस एंजल्स: एक्ट्रैस निकोल किडमैन ने 2002 में ऑस्कर जीतने वाली रात अपने होटल के कमरे में अकेले खाना खाया था। उन्होंने सफल करियर के बावजूद अपने पर्सनल लाइफ में होने वाले स्ट्रगल को याद किया। 56 वर्षीय निकोल ने 2002 में ड्रामा फिल्म ‘द आवर्स’ में अपनी भूमिका के लिए ऑस्कर जीता था। उस वक्त वह टॉम क्रूज से तलाक लिए जाने को लेकर सुर्खियों में थी।

एक्ट्रैस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उस वक्त उन्होंने अवॉर्ड शो के बाद अपने होटल वापस जाने का विकल्प चुना था। डेव कार्गर की आने वाली किताब ‘50 ऑस्कर नाइट्स’ के एक अंश में उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ में काफी चीजों से जूझ रही थी लेकिन, उनका असर जरा भी मेरी प्रोफैशनल लाइफ पर नहीं था। मैं करियर में अच्छा कर रही थी। मैं पार्टी करने वाली लड़की नहीं हूं इसलिए मैं वैनिटी फेयर पार्टी में नहीं गई, लेकिन हर कोई कह रहा था, तुम्हें जाना होगा।

आपको अपना एकेडमिक अवॉर्ड लेकर पार्टी में चलना होगा’ ‘मैं घर गई और टेकआउट का आर्डर दिया और बेवर्ली हिल्स होटल के फर्श पर इसे खाया।’ एक्ट्रैस ने मजाक में कहा कि अगर उन्हें फिर से इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला, तो वह जश्न मनाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं उस दिन अकेली थी। अगर मैं फिर कभी जीती, तो मैं आपको बता रही हूं मैं 24 घंटे इसका जश्न मनाऊंगी!’

Exit mobile version