Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘छावा’ की सफलता का लुत्फ उठा रहीं अभिनेत्री रश्मिका, बताया नाइट शूट के लिए कौन सा है पसंदीदा स्नैक

Actress Rashmik Mandanna : अपनी हालिया रिलीज ‘छावा’ की सफलता का लुत्फ उठा रहीं अभिनेत्री रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को रात भर शूटिंग के बाद भोर में किए अपने नाश्ते की झलक दिखाई, जो उनके नाइट शूट या रात में किए अथक मेहनत को और भी खास बना देता है।

‘छावा’ की सफलता के बाद अभिनेत्री अब सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ की शूटिंग में लगी हुई हैं। रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोने से भरी एक ट्रे की तस्वीर शेयर की, जिसमें दो मिनट के इंस्टेंट नूडल्स भरे हुए थे। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे 4 बजे का स्नैक। यह हमारी नाइट शूट को और भी बेहतर बनाता है।‘

रश्मिका ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह एक एक्टर के अस्त-व्यस्त जीवन में वापस आ चुकी हैं। रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उल्लेख किया कि वह ‘सिकंदर’ की नाइट शूट में व्यस्त हैं। उन्होंने कोरियाई अंदाज में दिल बनाती एक तस्वीर भी शेयर की। कैप्शन में लिखा, ‘‘ ‘सिकंदर’ नाइट शूट। मुझे लगता है कि मैं एक अभिनेता के तौर पर इस व्यस्त समय में वापस आ चुकी हूं।’’

सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया था, जिसमें सलमान खान अलग अंदाज में नजर आए थे। इसमें अभिनेता लाल और हरे रंग की लाइटिंग के बीच बेलौस नजर आ रहे थे तो क्लोजअप में गुस्से से भरपूर! पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘‘सिकंदर ईद पर आ रहा है।’’

इससे पहले जानकारी आई थी कि ‘सिकंदर’ के साथ अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर भी रिलीज होगा। निर्माता सलमान खान के ‘सिकंदर’ का टीजर बीते साल दिसंबर में जारी कर चुके हैं, जिसमें अभिनेता धमाकेदार एक्शन से भरे अंदाज में नजर आए। ‘सिकंदर’ में सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला 2014 की ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद एक बार फिर से साथ काम कर रहे हैं।

निर्माताओं ने हाल ही में जानकारी दी थी कि ‘सिकंदर’ के साथ ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर भी जारी होगा। ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ दोनों ही फिल्मों का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

Exit mobile version