Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हनुमान जी को सुपरहीरो मानती है अदा शर्मा, एक्ट्रेस ने कही ये बात

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा, हुनमान जी को सुपरहीरो मानती है।अदा शर्मा ने हाल ही में ‘‘द केरला स्टोरी’’ फिल्म से ब्लॉकबस्टर सफलता हंसिल की हैं। अदा शर्मा एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपर हीरो की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अदा शर्मा से पूछा गया कि उनका पसंदीदा एक्शन सुपरहीरो कौन है तो उन्होंने कहा हनुमानजी।

अदा शर्मा ने कहा, हनुमानजी की वीरता को उनकी विनम्रता, उनकी ताकत और एकनिष्ठ भक्ति, उनके ध्यान, उनके ज्ञान के साथ जोड़कर इतना शक्तिशाली नायक नहीं देखा गया है। वह उत्कृष्ट संगीतकार भी थे। वह कोई भी रूप धारण करने की शक्ति रखते है… एक छोटी मक्खी से लेकर पहाड़ के आकार के सुनहरे शरीर तक। वह मेरे सुपरहीरो है!

Exit mobile version