Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आदित्य चोपड़ा ने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के बारे में माता-पिता को बताने के लिए भी किया था मना: अनुष्का शर्मा

मुंबई: यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से कहा था कि वह शाहरुख खान अभिनीत अपनी पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के बारे में अपने माता-पिता को न बताएं। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने किया कि कैसे आदित्य चोपड़ा उनके डेब्यू को सीक्रेट रखना चाहते थे, इस हद तक कि उन्होंने अनुष्का से कहा कि रब ने बना दी जोड़ी के बारे में अपने माता-पिता को भी न बताएं।

अनुष्का ने हंसते हुए खुलासा किया, “सब कुछ सीक्रेट था। किसी को इसके बारे में नहीं पता था और आदित्य नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि मैं फिल्म में लीड एक्ट्रेस हूं। आदित्य ने मुझसे सचमुच कहा, ‘तुम किसी को फिलम के बारे में नहीं बतान, अपने माता-पिता को भी नहीं…” आमिर खान से लेकर सलमान खान तक, शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक, अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह तक, रानी मुखर्जी से लेकर ऋतिक रोशन तक, कैटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शर्मा तक, हिंदी सिनेमा के मेगा-स्टार्स और आइकॉन एक साथ आए हैं और ‘द रोमैंटिक्स’ में यश चोपड़ा और वाईआरएफ के भारतीय सिनेमा में योगदान के बारे में बात की है।

‘द रोमैंटिक्स’ का निर्देशन आॅस्कर और एमी-नॉमिनेटेड फिल्म निर्माता स्मृति मूंदड़ा ने किया है, जो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ और ‘नेवर हैव आई एवर’ फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रही हैं।

Exit mobile version