मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म मालिक में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे। राजकुमार राव की इस वर्ष ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री-2’ प्रदर्शित हुई है। वहीं उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ आज रिलीज हुई है।
राजकुमार राव इस फिल्म के बाद एक्शन के अवतार में नजर आने वाले हैं। राजकुमार राव फिल्म ‘मालिक’ में जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म मालिक का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवक्रमणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म के तहत किया जा रहा है।
इस फिल्म को पुलकित निर्देशित करेंगे। राजकुमार राव ने बताया,मैं अपनी अपकमिंग फिल्म मालिक में एक्शन कर रहा हूं। उम्मीद है यह फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ मेधा शंकर लीड रोल में नजर आने वाली हैं।