मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राहुल शर्मा फिल्म डार्लिंग के बाद अब मांग भरो सजना में नजर आएंगे। राहुल शर्मा ,अक्षरा सिंह के साथ फिल्म डार्लिंग से भोजपुरी पर्दे पर डेब्यू कर चुके हैं। राहुल अब फिल्म मांग भरो सजना में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग 29 अगस्त से उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर की जायेगी।
फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा बताया कि मांग भरो सजना की बहुत ही जबरदस्त कहानी है जिसमे आपको परिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन, रोमांस और कॉमेडी भरपूर दिखने को मिलेगी।बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत एवं प्रदीप के शर्मा प्रस्तुत प्रोड्यूसर अनीता शर्मा एवं राहुल शर्मा अभिनीत मांग भरो सजना के लेखक और निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं। राहुल शर्मा ने बताया कि एक नई कहानी और नई चुनौती के साथ हम बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। इसके लेकर उत्साहित हूं।
इस फिल्म में इंडस्ट्री की एक और बेहतरीन अभिनेत्री मेघाश्री के साथ काम करने को मिल रहा है। फिल्म में कुणाल सिंह, देव सिंह, विनीत विशाल, रोहित सिंह मटरू वीना पांडेय, मोना राय के साथ काम करना मेरे लिए खास हिने वाला है। वहीं, लेखक एवं निर्देशक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म मांग भरो सजना में राहुल शर्मा एवं मेघा श्री के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। वहीं भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह का भी फिल्म जलवा देखने को मिलेगा। फिल्म में कुणाल सिंह, मेघा श्री एवं राहुल शर्मा के संवाद डॉयलॉग दर्शकों को हक्का बक्का कर देंगे।