Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाराज की सफलता के बाद Junaid Khan के थिएटर शो की पहली झलक आई सामने

मुंबई : जुनैद खान ने अपनी डेब्यू फिल्म महाराज से लोगों का दिल जीत लिया है, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार का किरदार निभाया है जो विचारों पर कायम रहता है। इस जबरदस्त सफलता के बाद जुनैद अब अपना टैलेंट पहली बार स्टेज पर दिखाने वाले हैं, प्ले का नाम स्ट्रिक्टली अनकन्वेंशनल है, जो 1 सितंबर को प्रीमियर होगा।

अपनी पहली फिल्म महाराज की जबरदस्त सफलता के बाद, जुनैद खान थिएटर में अपनी जड़ों की ओर लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्ले के बारे में डिटेल्स पहले की एक रिपोर्ट में शेयर किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि यह प्ले NCPA में होगा।

प्ले के रिहर्सल की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसमें जुनैद एक दूसरे शख्स के साथ मंच पर परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं, जो उसी कास्ट का हिस्सा लगता है। जुनैद के पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं। वह ख़ुशी कपूर के साथ एक अनटाइटल फिल्म और साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं।

Exit mobile version