Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Movie Review Akshay Kumar और Veer Pahadia की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Sky Force’ 24 जनवरी को हुई रिलीज

मुंबई (फरीद शेख) : स्काई फोर्स फिल्म बहुत अच्छी है, कहानी आपको ऐसे कई सैनिकों की याद दिलाती है। जिन्होंने अपने परिवारों के बारे में नहीं सोचा और यहां तक कि युद्ध में लड़ने के लिए अपने कर्तव्य से परे जाने के बारे में भी सोचा। ये वे गुमनाम नायक हैं जो हमारे रक्षा निकायों का मूल ढांचा तैयार करते हैं। अक्षय कुमार और वीर पहारिया अभिनीत स्काई फोर्स मातृभूमि के प्रति अगाध भक्ति और प्रेम की एक ऐसी ही महत्वपूर्ण कहानी बताती है।

स्काई फोर्स’ सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जिसमें अक्षय और वीर इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड है। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी निर्देशक ऐसे में चलिए जानते हैं कैसी है ये मूवी और पढ़ते हैं इसका रिव्यू।

फिल्म शुरू होती है विंग कमांडर के ओ अहुजा से जो पाकिस्तानी कैदी से पूछताछ करते हैं। आहूजा टी कृष्णन विजया(वीर पहारिया) को सर्च करते हैं जो उनका जूनियर है और वह एक एयरस्ट्राइक के बाद से मिसिंग है। विजया की शादी गीता विजया (सारा अली खान) से होती है जो प्रेग्नेंट भी है। आहूजा की खोज इस कहानी का सार है, जो मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित होने वाले एकमात्र भारतीय वायु सेना अधिकारी अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या एमवीसी पर आधारित है।

अक्षय कुमार को पहली बार एयर फोर्स के जवान के रोल में देखा गया है. एक्टर अलग-अलग फिल्मों में आर्मी के जवान का रोल निभा चुके हैं। लेकिन फिर उन्हें ‘स्काई फोर्स’ में देखना काफी उत्साह से भरा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना हर हिंदुस्तानी के दिल में होती है। इसी को बढ़ाते हुए हर साल बॉलीवुड के एक्टर्स और डायरेक्टर, आर्मी के जज्बे और हिंदुस्तानी जवानों के बलिदान की कहानी लेकर आते हैं।

इसका म्यूजिक काफी बढ़िया है. कई सीन्स को फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतर बनाता है। स्काई फोर्स एक असाधारण फिल्म है, जिसमें शानदार दृश्य प्रभाव और एक रोमांचक कहानी है जो दर्शकों को आकर्षित करती है। अभिनय और पटकथा का मिश्रण फिल्म में और अधिक आकर्षण जोड़ता है। यह एक अद्वितीय अनुभव है, दैनिक सवेरा टाइम्स न्यूज मीडिया नेटवर्क इस फिल्म को 4.5 स्टार रेटिंग देता है।

Exit mobile version