बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इमरान हाशमी के साथ मैं खिलाड़ी गाना पर डांस किया है। अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्राफ के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में काम कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज हुआ है।
इस बीच अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ सेल्फी फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं।
फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘सेल्फी’ फिल्म कॉमेडी-ड्रामा है। यह फिल्म 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।