Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

5 मार्च को होगा Akshay Kumar की फिल्म ‘Ram Setu’ का World Television Premiere

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविडन प्रीमियर 05 मार्च को होगा। फिल्म‘राम सेतु’में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव और एम. नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म की कहानी पुरातत्वविद् डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ के बारे में है जो समय रहते राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहता है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में हैं।‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविडन प्रीमियर 05 मार्च को शाम 8 बजे स्टार गोल्ड पर होगा।अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘राम सेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। हमारा यह प्रयास रहा है कि हम दर्शकों को इस कहानी के जरिये एक अछ्वुत फिल्म की अनुभूति कराएं जो सांस्कृतिक रुप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे।यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए विशेष रुप से युवा पीढ़ी के लिए। मैं खुश हूं कि फिल्म‘राम सेतु’अब टीवी पर रिलीज होने जा रही है और दर्शक अब इस फिल्म का आनंद अपने परिवार के साथ घर बैठे ले सकते हैं।’’

Exit mobile version