मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से अपना और टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ बताया है कि यह फिल्म 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 2024 की ईद पर थिएटर्स में मिलते हैं।
फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को जबर्दस्त एक्शन करते देखा जा सकता है। कहीं, दोनों गन लेकर दुश्मनों पर वॉर करते नजर आ रहे हैं तो कहीं उन्हें रनवे पर बाइक दौड़ाते देखा जा सकता है, जिनके पीछे एक एयरोप्लेन आ रहा है। एक अन्य तस्वीर में दोनों हेलीकॉप्टर से बाहर आते और हाथों में मशीन गन थामे नजर आ रहे हैं। अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बन रही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दक्षिण भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे।