Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमित कुमार ने ‘तेरे बिना जिंदगी से कोई’ पर ‘इंडियन आइडल 14’ कंटेस्टेंट की सराहना की

मुंबई: ‘इंडियन आइडल 14’ के कंटेस्टेंट मेनुका पौडेल ने ‘तेरे बिना जिंदगी से कोई’ और ‘जिंदगी के सफर में’ गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देकर किशोर कुमार के बेटे गायक और एक्टर अमित कुमार का दिल जीत लिया। सिंगिंग रियलिटी शो ने किशोर कुमार के बेटे अमित की उपस्थिति में ‘हम, आप और किशोर’ नामक एक स्पेशल एपिसोड में उनके जीवन का जश्न मनाया।

किशोर कुमार, जिन्हें भारतीय संगीत के इतिहास में सबसे महान गायकों में से एक माना जाता है, के पॉपुलर सॉन्ग कंटेस्टेंट्स ने गाए।मेनुका ने 1975 की क्लासिक फिल्म ‘आंधी’ का गाना ‘तेरे बिना जिंदगी से कोई’ गाया, इसके बाद 1974 की क्लासिक फिल्म ‘आप की कसम’ का गाना ‘जिंदगी के सफर में’ गाया।

अमित के अनुरोध पर, मेनुका ने हारमोनियम भी बजाया और जज श्रेया घोषाल के साथ 1976 के रोमांटिक ड्रामा ‘महबूबा’ का गाना ‘मेरे नैना सावन भादो’ भी गाया।भावनाओं से अभिभूत होकर, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम सिंगर ने कहा, ‘आप इतना अच्छा कैसे गाते हैं?‘ आपने गाना लाइव और एक टेक में गाया, जो एक दुर्लभ घटना है। आप पर एक देवदूत का आशीर्वाद है। मैं हैरान हूं, आपको सलाम।’

श्रेया ने कहा, ’कभी-कभी, जब तुम्हारी बात आती है, तो मेरे पास शब्द नहीं होते, मेनुका। आप गाने के हर शब्द और धुन को इतनी खूबसूरती से गाती हैं। मैं हमेशा आपकी फैन रही हूं और अमित कुमार जैसे सम्मानित व्यक्तित्व से तारीफ सुनकर मुझे गर्व महसूस होता है।‘’इंडियन आइडल सीजन 14′ सोनी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version