Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक महीने की लंबी बाइक जर्नी पर बोले अमित साध, ‘यह आत्मा को जागृत…’

मुंबई: सुल्तान’, ‘जीत की जिद’, ‘अवरोध’ समेत अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाने वाले एक्टर अमित साध, जो इस समय एक महीने की लंबी बाइक जर्नी पर हैं, ने कहा कि वह हर पल को पूरी तरह से जी रहे हैं और इस अनुभव के लिए वह दिल से आभारी हैं।भारत के अपने व्यापक दौरे के दौरान अमित देश की समृद्ध संस्कृति और विविध परिदृश्यों की खोज कर रहे हैं और सुरम्य स्थलों की यात्रा कर रहे हैं।

अमित ने साझा किया, ’जब भी मैं सड़क पर उतरता हूं, तो यह मेरे लिए एक आत्मा-जागृति अनुभव बन जाता है। मुझे हमारे देश के विभिन्न कोनों से आए लोगों से मिलने, स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने, उनकी विविध संस्कृतियों में डूबने और हमारे देश की लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता को देखकर आश्चर्यचकित होने का सौभाग्य मिला है।’

उन्होंने कहा, ’मैं हर पल को पूरी तरह से जी रहा हूं। इस अनुभव के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं। मैं शेष गंतव्यों की खोज करने और यादगार यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं।’वर्क फ्रंट की बात करें तो, अमित की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘सुखी’ और ‘दुरंगा सीजन 2’ आने वाली है।

Exit mobile version