Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमिताभ बच्चन ने की अरिजीत सिंह की सराहना, कहा- ‘उनकी आवाज ‘मनमोहक’ है’

नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ‘अद्भुत’ सिंगर अरिजीत सिंह के प्रति अपना स्रेह व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी आवाज ‘मनमोहक’ है।अमिताभ, जो क्विज-बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के होस्ट हैं, ने गुजरात के गोधरा में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सेवक गोपालदास विट्ठलदास का हॉट सीट पर स्वागत किया।

10,000 रुपये के लिए एक आडियो की पहचान करने से जुड़ा सवाल पूछा गया।ट्रैक था ‘सांवरे’.दिए गए विकल्प थे- सोनू निगम, उदित नारायण, अरिजीत सिंह और जावेद अली।सही उत्तर ‘अरिजीत सिंह’ है।इसके बाद अमिताभ ने कहा, ‘यह गाना फिल्म ‘फैंटम’ से लिया गया था, जो 2015 में रिलीज हुई थी। अरिजीत सिंह एक अद्भुत सिंगर हैं। उनकी आवाज मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं।’

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फैंटम’ कबीर खान द्वारा निर्देशित है, और इसमें सैफ अली खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ की अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘बटरफ्लाई’ और ‘थलाइवर 170′ पाइपलाइन में हैं।’कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version