Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में अमिताभ बच्चन ने अपने ‘क्रश’ का किया खुलासा

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने ‘क्रश’ का खुलासा किया।जूनियर स्पेशल सेगमेंट के एपिसोड 74 में, क्विज-बेस्ड रियलिटी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने गुजरात के वडोदरा के अत्युक्त बेहुराई का हॉट सीट पर स्वागत किया। वह पांचवीं क्लास में पढ़ता है।बातचीत के दौरान बिग बी ने कहा, ’मिस्टर कंप्यूटर बहुत ज्ञानी हैं। और, वह कह रहा है कि तुम्हारे पास कई राज हैं जो सिर्फ तुम ही नहीं तुम्हारी बहन भी जानती है। तो, मैं आकृति से पूछना चाहूंगा कि क्या आप उसके सीक्रेट्स शेयर कर सकते हैं?’

दर्शकों में बैठी अत्युक्त की बहन आकृति ने कहा, ‘कुछ चीजें हैं, जिनके बारे में आपको मम्मी-पापा के साथ बात करना अजीब लगता है। इसी तरह उसकी क्लास में लड़कियां हैं, उनमें से कुछ उसे बताती हैं और कुछ सब पर नजर रखती हैं। उन्होंने कहा कि अत्युक्त तुम्हारा नाम उसकी डायरी में ‘क्रश’ शब्द के आगे लिखा है।‘अपनी बहन की बातें सुनकर अत्युक्त अपना चेहरा हाथों से छिपा लेता है।

बिग बी: ’अपना चेहरा मत छिपाओ। बहुत सारी लड़कियां आप पर फिदा हैं।’अत्युक्त ने कहा: ‘मुझे उसी स्कूल में वापस जाना है, सर।‘’ब्रह्मास्त्र’ अभिनेता ने कहा: ‘हर किसी ने शो देखा है। आपका काम पूरा हो गया।’इसके बाद लड़के ने कहा, ‘सर, प्लीज अपने सीक्रेट्स भी शेयर करें।‘, जिस पर बिग बी ने कहा, ‘मैं आपसे सवाल पूछ रहा हूं और आप इसे उल्टा कर रहे हैं।‘अत्युक्त ने पूछा: ‘कितनी लड़कियों को आप पर क्रश था?‘

81 वर्षीय एक्टर ने कहा, ’इस ग्रह पर हर महिला पर हमारा क्रश हो सकता है। वे सभी सुंदर हैं। वे सभी अच्छी हैं। मुझे यहां की सभी महिलाओं पर क्रश है। मैं महिलाओं की पूजा करता हूं। और, यहां सभी आदमी मेरे दोस्त हैं!’’कौन बनेगा करोड़पति 15′ सोनी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version