यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे,अभिनेता रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत और रक्षा गुप्ता की फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 11 मार्च को भोजपुरी सिनेमा पर होगा।फिल्म निर्माता निशांत उज्ज्वल ने बताया कि इंटर 10 टेलीविजन प्रा लि प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ इसी साल रिलीज हुई। फिल्म ने सिनेमाघरों में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया औरअब यह टीवी पर भी प्रसारित होने को तैयार है। फिल्म कल शाम 7 बजे से भोजपुरी सिनेमा चैनल पर रिलीज हो रही है।
इसके अलावा इस फिल्म को दंगल एप पर भी देखा जा सकता है। उम्मीद है कि सिनेमाघरों की तरह यहाँ भी हमारी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक सरोकारों से लबरेज पारिवारिक कहानी वाली फिल्म है, जिसे आप सभी अपने परिजनों के साथ जरुर देखें। इस फिल्म को अब तक मुंबई के मल्टीप्लेक्स कार्निवल मूवी स्टार समेत देश भर के 50 से अधिक सिनेमाघरों में हमने रिलीज किया था और सभी जगह फिल्म अच्छी रही।
वहीं, फिल्म को लेकर आम्रपाली दुबे, रक्षा गुप्ता और अमित शुक्ला ने भी फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ को दर्शकों से देखने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है। इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ में आम्रपाली दुबे, रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत,रक्षा गुप्ता,अमित शुक्ला, रंभा सहनी,निशा तिवारी,बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्ज्वल, सुशांत उज्जवल, गीतकार ओम झा, छायांकन मनोज कुमार सिंह का है।