Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WAVES एडवाइजरी बोर्ड में जगह मिलने पर Anil Kapoor, Anupam Kher, Chiranjeevi और Ekta Kapoor ने PM Modi को कहा धन्यवाद

WAVES Advisory Board

WAVES Advisory Board

WAVES Advisory Board : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम WAVES समिट एडवाइजरी बोर्ड मीट में वैश्विक और भारतीय प्रभावशाली हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। इस खास बैठक में टेक्नोलॉजी, बिजनेस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी दिग्गज शख्सियतें शामिल हुईं, जिनमें सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, एआर रहमान, अक्षय कुमार, एकता आर कपूर, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े नाम शामिल थे।

इस चर्चा का केंद्र भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देना, ग्लोबल लीडरशिप को मजबूत करना और देश के सांस्कृतिक व टेक्नोलॉजिकल प्रभाव को और अधिक विस्तारित करना रहा। WAVES समिट अपने आप में एक अनोखा मंच है, जो अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज विचारकों को एक साथ लाकर क्रॉस-इंडस्ट्री कोलैबोरेशन को बढ़ावा देता है। इस समिट का मकसद भारत की डिजिटल और क्रिएटिव इकोनॉमी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, जिससे देश की ग्रोथ और इनोवेशन को और तेज किया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बड़ी बैठक के सफल समापन पर खुशी जताई और बताया कि सभी दिग्गजों ने इस पहल का पूरा समर्थन किया। इसमें कई अहम सुझाव भी दिए गए, जिससे भारत को एक ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब के तौर पर और मज़बूत किया जा सके। बैठक में अलग-अलग इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी राय रखी, जिससे देश की डिजिटल और क्रिएटिव इंडस्ट्री को और तेजी से आगे बढ़ाने के नए मौके बन सकते हैं। पीएम मोदी की ये पहल भारत को एंटरटेनमेंट की दुनिया में ग्लोबल पहचान दिलाने की ओर एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Exit mobile version