Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जिंदा रहने के लिए सिर्फ ये एक डिश बना सकती है Ankita Lokhande, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना किचन एक्सपीरियंस

टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मो के साथ साथ बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी अंकिता लोखंडे ने बताया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है। दरअसल एक्ट्रेस एक कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उन्होंने अपनी कुकिंग को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जिंदा रहने के लिए कुछ पकाना पड़े, तो वह ‘आलू की सब्जी और ‘चपाती’ बना सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी रसोई से जुड़ी कुछ यादे सांझी की। जिसमे उन्होंने बताया कि “मेरी रसोई से जुड़ी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन मैंने एक बार नए घर में दूध उबाला था।

इसके अलावा मैंने कभी खाना पकाने की कोशिश नहीं की। इसके अलावा अगर उन्हें किसी रेस्तरां के मेनू में एक डिश के रूप में खुद को बताना हो, तो वह ”आलू कुरकुरी क्योंकि आलू कहीं भी फिट हो जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं भी वैसी ही हूं, आप मुझे जहां भी रखें मैं आराम से रह सकती हूं। इसके साथ अंकिता लोखंडे ने बताया कि उन्हें एकरसोई से जुड़ा बचपन का इंसिडेंट याद है उन्होंने कहा कि जब उनकी मां पूरन पोली बना रही थीं तो उन्होंने खुद को गर्म घी से जला लिया था।

इसके अलावा उनसे पूछा गया की वो किस सेलिब्रिटी को अपना सबसे बड़ा कंपटीशन मानती हैं, इस पर अंकिता ने कहा विक्की और मुझे खाना बनाना नहीं आता, लेकिन हम जानते हैं कि ऑडियंस को कैसे एंटरटेन किया जाए। शो के जरिए अंकिता खुद को कुछ नया सीखने की चुनौती दे रही हैं। आपको बता दे कि ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ कलर्स पर ब्रॉडकास्ट होगा। जिसमें शेफ की भूमिका निभाने वालों में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य-एली गोनी, रीम समीर शेख-जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी और सुदेश लहरी-निया शर्मा नजर आएंगे।

Exit mobile version