Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनुपम खेर ने अमृतसर में देखी ‘जवान’, ‘डीडीएलजे’ स्टाइल में शाहरुख खान पर लुटाया प्यार

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सुपरस्टार शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई ‘जवान’ के लिए प्रशंसा की, जिसने दुनिया भर में बॉक्स-आॅफिस कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।अनुपम और शाहरुख ने 1995 में म्यूजिकल रोमांस ड्रामा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) में स्क्रीन स्पेस साझा किया था। उन्होंने फिल्म में शाहरुख के किरदार राज मल्होत्रा के पिता धर्मवीर मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी।वरिष्ठ अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ‘डीडीएलजे’ अंदाज में शाहरुख की सराहना की।

शाहरुख के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अनुपम ने एक नोट लिखा, ’’मेरे प्यारे शाहरुख़! अभी-अभी अमृतसर में आडियंस के साथ आपकी फिल्म ‘जवान’ देख कर निकला हूं। मजा आ गया। एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है। एक दो जगह तो मैंने सिटी भी मार दी। फिल्म में हर किसी का काम बहुत पसंद आया। पूरी टीम को ढेर सारी बधाई, खासतौर पर राइटर और डायरेक्टर एटली को।’

‘आईबी 71’ फेम एक्टर ने कहा, ‘ मुंबई वापस आकर गले लगा के जरूर बोलूंगा- ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला।‘बता दें कि ये लाइनें फिल्म ‘डीडीएलजे’ का डायलॉग है, जिसमें अनुपम पिता के रूप में बेटे शाहरुख के लिए बोलते हैं।एटली द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर में शाहरुख दोहरी भूमिका में हैं, उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण (स्पेशल अपीयरेंस), प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा हैं।

Exit mobile version