Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अपूर्व असरानी, विवेक अग्निहोत्री ने अनुष्का के करियर पर टिप्पणी के लिए केजेओ की निंदा की

मुंबई: निर्माता-उद्यमी करण जौहर (केजेओ) को इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ‘अलीगढ़’ में अपने काम से चर्चित लेखक-संपादक अपूर्व असरानी और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर की अतीत में कही गई किसी बात पर उनकी आलोचना की है।केजेओ एक पुराने वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से कह रहे हैं कि वह ‘उनके करियर की हत्या करना चाहते थे’। अपूर्व और विवेक सहित कई नेटिजन्स इससे खुश नहीं हैं।

2016 में करण ने एक इवेंट में कहा था कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा से ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में अनुष्का को कास्ट नहीं करने को कहा था।उसी वीडियो को अपने ट्विटर पर साझा करते हुए अपूर्व असरानी ने गुरुवार को ट्वीट किया : ‘‘करण जौहर ने 2016 में राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के सामने कबूल किया, ‘मैं पूरी तरह से अनुष्का शर्मा के करियर की हत्या करना चाहता था’।’’ट्वीट पर ध्यान देने वाले विवेक ने इसे अपने फीड पर साझा करते हुए अपनी राय भी दी, उन्होंने लिखा : ‘‘किसी का एकमात्र शौक करियर बनाना या तोड़ना है। अगर बॉलीवुड गटर में है, तो यह कुछ लोगों के गंदे ‘बैकरूम’ के कारण है।’’

विचाराधीन वीडियो 2016 में हुए 18वें एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल का है। करण फिल्म के प्रचार के लिए ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की अभिनेत्रियों अनुष्का और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जो अपने चार्टबस्टर संगीत के लिए जानी जाती हैं।केजेओ ने राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए कहा था: ‘‘मैं पूरी तरह से अनुष्का शर्मा के करियर को खत्म करना चाहता था, क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे अपनी तस्वीर दिखाई, तो मैंने कहा कि नहीं, आपको अनुष्का शर्मा को साइन करने की कोई जरूरत नहीं है। एक और मुख्य अभिनेता है आदित्य, मैं चाहता था कि उसे साइन किया जाए।’’

Exit mobile version