Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Rashmeet Kaur’ के गाने ‘इश्क नचावे’ पर ‘Arijit Taneja’ ने शेयर की एक झलक

जिसमें सिद्धांत चतुवेर्दी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं। शुक्रवार को ‘कलीरें’ फेम अभिनेता ने अपनी टोन्ड बॉडी दिखाते हुए मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की। उन्होंने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, ‘‘ये खेल बड़ा बदनाम, हमारी अपनी ‘खिलाड़ी’ रश्मीत कौर के इस गाने पर थिरकते हुए।

कैप्शन में अरिजीत रश्मीत को ‘खिलाड़ी’ कहकर संबोधित कर रहे थे। दोनों ने स्टंट आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 में भाग लिया था। अरिजीत ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ के फर्स्ट रनर अप रहे, जबकि रैपर और गायक डिनो जेम्स सीजन के विजेता रहे।

रश्मीत ने हार्ट और फायर इमोजी कमेंट किया। वह ‘फिल्लौरी’ के ‘हीर’, ‘जानिए’, ‘ठुमकेश्वरी’, ‘घाना कसूता’ जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 6’ से टीवी पर डेब्यू करने वाले अरिजीत ने ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन’, ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ जैसे शो में काम किया है। वह वर्तमान में सृति झा के साथ शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में अभिनय कर रहे हैं।

Exit mobile version