Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थान में ‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं Arshad Warsi

मुंबई :- बॉलीवड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी जल्द ही राजस्थान में फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। आपको बता दे कि वर्ष 2013 में सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इसके बाद वर्ष 2017 में जॉली एलएलबी की सीक्वल प्रदर्शित हुई , जिसमें अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी। ऐसे में लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी के फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है।

इस फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अक्षय और अरशद एक साथ दिखेंगे। वही इस फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अरशद वारसी जल्द ही राजस्थान में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। शूटिंग लोकेशन पर प्री-प्रोडक्शन काम पहले ही शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि 2024 में फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और 2025 में फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे सकती है।

Exit mobile version