Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है अरविंद अकेला कल्लू का गाना‘ओ साथी रे‘

मुंबई: यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में 4 मिलियन व्यूज के साथ अरविंद अकेला कल्लू का नया सैड सॉन्ग ओ साथी रे खूब ट्रेंड कर रहा है। ओ साथी रे गाना चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है जो अभी टॉप 20 में ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में कल्लू की आवाज और इसके म्यूजिक वीडियो में उनका अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

इस गाने को लेकर सारेगामा के बद्रीनाथ झा ने बताया कि ओ साथी रे ,एक दुख भरी दास्तान है जिसे कल्लू के जरिए म्यूजिकल अंदाज में पेश किया गया है। यह गाना कहीं ना कहीं आपके दिल को छू लेगा और आपके आंखों से भी आंसुओं का सैलाब बह निकलेगा। इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से कहना चाहते हैं कि आप इस गाने को जरुर देखें यह हमारे चैनल से रिलीज अब तक के सभी गानों से काफी अलग गाना है।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि अपने चैनल से हर तरह के गानों को लेकर भोजपुरी के गौरव को बढ़ाने का काम करें। इसके लिए बड़े से बड़े और छोटे से छोटे कलाकारों के साथ उनकी कला का सम्मान करते हुए सारेगामा हम भोजपुरी एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रही है, जिसे भोजपुरी दर्शकों का भी खूब सम्मान और स्नेह मिल रहा है।

वही गाने को मिल रहे व्यूज को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि ओ साथी रे रोमांटिक सैड गाना है, जिसे करते वक्त सेट पर हम सभी के आंखों में आंसुओं का सैलाब उमर आया था। यह गाना इतना शानदार है कि जो भी सुनेगा, वह इसे बार-बार सुनना चाहेगा और इसे पसंद भी करेगा। इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से अपील करते हैं कि आप पहले की तरह अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें। गौरतलब है कि गाना ओ साथी रे का लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने बनाया है जबकि प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू के साथ श्वेता झा नजर आ रही हैं। कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और विक्रम पासवान है।

 

Exit mobile version