Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Olympic Games 2024 के शुरू होते ही डालिए रीयल लाइफ स्पोर्ट्स का किरदार निभाने वाले एक्टर्स पर एक नजर

मुंबई : रीयल लाइफ स्पोर्ट्स आइकॉन के किरदार को फिल्म ने निभाना बहुत डेडीकेशन, टैलेंट और पैशन की मांग करता है। एक्टर्स अपने टैलेंट से किरदारों में जान फूंकते हुए नजर आते हैं और इस तरह से वह दर्शकों को अपनी कमाल की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस करते हैं। ऐसे में अब जब ओलंपिक गेम्स 2024 पेरिस शुरू हो गए हैं, तो इस खास मौके पर आइए देखते हैं, उन एक्टर्स को जिन्होंने स्पोर्ट्स लेजेंड के किरदारों को खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है।

1. फरहान अख्तर (भाग मिल्खा भाग) :

फरहान अख्तर का किरदार लेजेंडरी इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह के रूप में “भाग मिल्खा भाग” में सचाई और स्किल का बेहतरीन उदाहरण था। अख्तर ने सिंह की एथलेटिक क्षमताओं को असल रूप से दिखाने के लिए एक मुश्किल फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया था, इतना ही नहीं कमाल की परफॉर्मेंस देते हुए उन्होंने किरदार के इमोशंस से भरी गहराई को भी खूबसूरती से कैप्चर किया था। फिल्म में फरहान का परफॉर्मेंस, हर बारीक एक्सप्रेशन और मजबूत एथलेटिकिज्म ने मिल्खा सिंह की प्रेरक यात्रा को जिंदा कर दिया था। एक्टर ने फिल्म में मिल्खा सिंह के बचपन से लेकर वर्ल्ड क्लास धावक बनने तक ने बखूबी स्क्रीन पर उतारा है। और यही वजह है कि फिल्म को क्रिटिकल ही नहीं बल्कि कमर्शियल सफलता भी हासिल हुई।

2. फातिमा सना शेख (दंगल) :

फातिमा सना शेख ने “दंगल” में गीता फोगट के रूप में एक मजबूत और जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। यह फिल्म कॉमनवेल्थ खेलों में जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान की कहानी बताती है। शेख की परफॉर्मेंस में गीता की मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ता दिखाई देती है। अपने पिता (आमिर खान) की कड़ी ट्रेनिंग की बदौलत वह एक छोटी लड़की से वर्ल्ड क्लास एथलीट बन जाती है।एक्ट्रेस की कड़ी मेहनत, जिसमें बहुत सारी ट्रेनिंग और कुश्ती सीखना शामिल है, ने उनके किरदार को असल बना दिया। इससे उन्हें जितनी तारीफ मिली, फिल्म को भी उतनी ही सफलता हासिल हुई।

3. कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) :

“चंदू चैंपियन” में चंदू के रूप में कार्तिक आर्यन की भूमिका उनके एक्टिंग करियर में एक बड़ा कदम है, जो एक एक्टर के रूप में उनके रेंज और गहराई को उजागर करता है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की कहानी बताई है, जो एक अंडरडॉग एथलीट हैं, जिन्होंने नाम कमाने के लिए बहुत सारी पर्सनल और प्रोफेशनल चुनौतियों का सामना किया है। कार्तिक द्वारा किए गए इंटेंस और इमोशनल परफॉर्मेंस ने किरदार के जुनून को खूबसूरती से सभी के सामने पेश किया है।

4. प्रियंका चोपड़ा (मैरी कॉम) :

प्रियंका चोपड़ा ने जानी मानी बॉक्सर मैरी कॉम की भूमिका में जबरदस्त एक्टिंग स्किल और कमिटमेंट को पेश किया है। प्रियंका चोपड़ा पूरी तरह से अपने इस किरदार में ढल गई थी और बॉक्सिंग रिंग के अंदर और बाहर मैरी कॉम के मजबूत दृढ़ संकल्प और लचीलेपन को दिखाती नजर आ आई थीं। खुद को फेमस एथलीट के रूप में ट्रांसफॉर्म करने के किए प्रियंका ने कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग, किरदार के इमोशनल जर्नी पर ध्यान देने से लेकर, हासिल की गई उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का परफॉर्मेंस न सिर्फ मैरी कॉम के जीवन के संघर्ष और जीत को उजागर करता है, बल्कि एक अग्रणी महिला एथलीट की ताकत और भावना को भी सामने लाता है।

5. परिणीति चोपड़ा (साइना) :

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म “साइना” में काम किया, जिसमें उन्होंने साइना नेहवाल के प्रेरणादायक सफर को दिखाया। बता दें कि एक्ट्रेस ने भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी के किरदार में अपने टेलेंट का लोहा मनवाया। चोपड़ा ने पेशेवर एथलीट के शारीरिक और मानसिक चुनौतियों को सही ढंग से दर्शाया, जिसके लिए एक्ट्रेस ने कड़ी ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि, नेहवाल के समर्पण, कड़ी मेहनत और सफलता को हासिल करने के जुनून को भी खुद में उतारा है। फिल्म का मक्सद नेहवाल की पॉपुलैरिटी में बढ़ोतरी, उनके सामने आई चुनौतियों और बैडमिंटन की दुनिया पर उनके प्रभाव को सभी के सामने लाना था।

Exit mobile version