Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Golden Globe Awards में ‘RRR’ के ‘Naatu Naatu’ को मिला Best Song का अवॉर्ड, देखें विनर्स की लिस्ट

पिछले साल यानी के 2022 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। बता दें के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का अमेरिका में 80वां संस्करण हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें के फिल्म ‘आरआरआर’ दो कैटगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। जो के नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए है।

बता दें के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग पिछले साल का सबसे हिट सांग था। लोगों को ये सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि इसके गाने भी बहुत पसंद आए थे, खासतौर से ‘नाटू नाटू’ सांग। 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 12 दिसंबर 2022 को हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR, ऑस्कर्स की दौड़ में भी शामिल है। हिंदी सिनेमा की और भी कई फ़िल्में इस रेस में शामिल हैं।

इसी के साथ चलिए आपको बताते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के सभी विनर्स की लिस्ट:

– बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर- मार्टिन मैकडॉनघ, द बंशीज ऑफ इनिशरिन
– बेस्ट ऑरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर- जस्टिन हर्विट्ज़, बेबीलोन
– बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- गुइलेर्मो डेल टोरो पिनोचियोबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- जूलिया गार्नर, ओज़ार्क
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- टायलर जेम्स विलियम्स, Abbott Elementary
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- जेनिफर कूलिज, द व्हाइट Lotus
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- पॉल वाल्टर हॉसर, ब्लैक बर्ड
– बेस्ट एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- इवान पीटर्स, मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी

Exit mobile version