Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ayushmann Khurrana होंगे जुलाई में अमेरिका के म्यूजिक टूर के लिए रवाना

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना जुलाई में आठ शहरों के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं।‘पानी दा रंग’, ‘नज्म नज्म’ और ‘हारेया’ जैसे गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता ने कहा कि उत्तरी अमेरिका में हिंदी संगीत की प्रस्तुति को लेकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, संगीत ने मुझे अनगिनत लोगों के साथ जुड़ने का मौका दिया है और मैं अपने लाइव कॉन्सर्ट का इंतजार करता हूं क्योंकि इससे मुझे सीधे इस जुड़ाव का अनुभव मिलता है।’’

आयुष्मान ने एक बयान में कहा,‘‘शुक्र है कि दुनिया महामारी से बाहर आ गई है और हम फिर से साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ’’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान जुलाई और अगस्त में अमेरिका के डलास, सैन जोस, सिएटल, वांिशगटन डीसी, न्यू जर्सी, अटलांटा, आरलैंडो, शिकागो, और साथ ही कनाडा के टोरंटो में प्रस्तुति देंगे।खुराना ने कहा कि वह अमेरिका जाने और इन संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने को लेकर उत्सुक हैं।

Exit mobile version