Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bhojpuri अभिनेता और गायक रितेश पांडेय का ‘Holi Mein Temperature High Rahta’ गाना हुआ रिलीज़

भोजपुरी अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का होली गीत ‘होली में टेम्परेचर हाई रहता’ रिलीज हो गया है।वेब म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रितेश पांडेय गाना ‘होली में टेम्परेचर हाई रहता’ रिलीज हुआ है। इस गाने में रितेश पांडेय के साथ काजल नजर आ रही हैं।वहीं, रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना आप सबों को खूब पसंद आने वाला है। इस गाने पर हमने बेहद काम किया है।

इसका कॉन्सेप्ट भी सुंदर और सहज है। यह भोजपुरी की सबसे समृद्ध होली गीत में से एक होने वाली है। इसलिए इसको जरूर देखें और अपना आशीर्वाद दें। होली गीत ‘होली में टेम्परेचर हाई रहता’ को रितेश पांडेय ने गाया है। लिरिक्स अजय बच्चन का है। म्यूजिक छोटू रावत का है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं।

 

Exit mobile version