Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bhuvan Bam के यूट्यूब चैनल ‘Bibi Ki Vines’ के 8 साल पूरे, अभिनेता ने जताई खुशी

मुंबईः भारत के सबसे बड़े यूटय़ूबर्स में से एक अभिनेता भुवन बाम अपने यूटय़ूब चैनल ’बीबी की वाइन्स’ के 8 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने यूटय़ूब चैनल को 2015 में लॉन्च किया था। इस चैनल ने भारत में 4जी क्रांति का सबसे अधिक फायदा उठाया। बीबी की वाइन्स अपने कंटेंट के लिए जाना जाता है, जिसमें भुवन ने सभी किरदार खुद निभाए हैं। अपनी बुद्धि और भरोसेमंद हास्य के साथ भुवन ने ऑनलाइन सामग्री निर्माण के क्षेत्र में सफलता हासिल की है। उन्होंने बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान का इंटरव्यू किया है।

बीबी की वाइन्स यात्रा के 8 वर्ष पूूरे होने पर भुवन ने हार्दकि आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं खुशी से अभिभूत हूं क्योंकि बीबी की वाइन्स ने 8 अविश्वसनीय वर्ष पूरे कर लिए हैं। ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो, जब मैंने यह यात्र शुरू की थी। मुझे अपने समुदाय और सभी लोगों से प्यार मिला है।’

2023 भुवन बाम के लिए दोहरे जश्न का साल साबित हुआ, क्योंकि वह अपनी ओटीटी सीरीज ताजा खबर के साथ ऑनलाइन सनसनी से एक कुशल अभिनेता बन गए है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक अभिनेता के रूप में ताजा खबर की सफलता मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसी है। मेरे काम को लाखों लोगों ने सराहा, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। शो के रिलीज के बाद लोगों की प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से बढ़कर रही। यह वर्ष वास्तव में मेरे करियर के लिए एक संतुष्टिदायक समय है, जिसमें एक के बाद एक दो अविश्वसनीय उपलब्धियां हासिल की गईं।‘ ताजा खबर बड़े पैमाने पर दर्शकों को पसंद आया क्योंकि यह 2023 के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्ट्रीमिंग शो में से एक है।

Exit mobile version