Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, तेंदुए ने किया हमला

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के सेट से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अक्षय कुमार के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने हम कर दिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकरी के लिए बता दें के मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा अपनी बाइक पर थे और अपने दोस्त को शूट से छोड़ने गए थे तभी रास्ते में उनकी बाइक एक तेंदुए से टकरा गई। इसी के साथ घायल हुए मेकअप आर्टिस्ट के इलाज का खर्चा प्रोडक्शन हाउस उठा रहा है।

मिली जानबकारी के अनुसार घायल मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि वह अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था। वह शूटिंग लोकेशन से थोड़ा आगे था कि एक पिग सड़क पार कर रहा था। उसने सोचा कि जल्दी से उसे वहां से निकल जाना चाहिए। हालांकि जैसे ही उसने बाइक की स्पीड बढ़ाई तो देखा कि एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक तेंदुए से टकरा गई। इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है। उसके बाद लोग आए और उसे जल्दी डॉक्टर के पास ले जाया गया।

Exit mobile version