Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चांद पर ‘केबीसी’ खेलना चाहते हैं बिग बी, एलन मस्क की भी की तारीफ

नई दिल्ली: क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें एपिसोड में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क की तारीफ करते हुुए कहा कि वह नई चीजों का आविष्कार करते रहते हैं और उनका अगला आविष्कार अंतरिक्ष में होगा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें एपिसोड में पंजाब के खालरा से आए जसकरण सिंह को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।

40,000 रुपये के सवाल के लिए उनसे पूछा गया, इनमें से किस प्लेटफॉर्म ने खुद को ‘एक्ज़्स’ लोगो के साथ रीब्रांड किया है? दिए गए विकल्प थे- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट।21 वर्षीय प्रतियोगी ने सही उत्तर दिया, जो ट्विटर था।अमिताभ ने कहा, ‘‘एक्ज़्स डॉट कॉम अब ट्विटर वेबसाइट पर रि-डायरेक्ट हो गया है। 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा और इसे एक्स लोगो के साथ रीब्रांड किया।’80 वर्षीय अभिनेता ने साझा किया: ‘एलन मस्क बहुत ‘अद्भुत इंसान हैं’।

वह चीजों का आविष्कार करते रहते हैं और उन्ज़्होंने तय कर लिया है कि अगला आविष्कार अंतरिक्ष में होगा, और हमें वहीं रहना होगा।’’उन्ज़्होंने कहा, ‘‘जिस राह पर हम जा रहे हैं, वह किसी दिन सच होगा। अगर यह सच हो जाता है तो मैं चाहूंगा कि एक दिन आप आएं और चांद पर केबीसी खेलें।’इस साल की शुरुआत में ट्विटर ने एक भुगतान मॉडल का पालन किया और कई मशहूर हस्तियों ने अपने संबंधित खातों से अपना आधिकारिक ब्लू टिक खो दिया था।

अमिताभ का वेरिफाइड टिक भी खो गया था। सत्यापित ब्लू टिक केवल उन्हीं उपयोगकर्ताओं को दिए गए थे जो भुगतान करेंगे।भुगतान के बाद ‘शोले’ फेम अभिनेता ने अपना ब्लू टिक बहाल कर लिया और उन्होंने अनोखे अंदाज में एलन मस्क को धन्यवाद दिया।बिग बी ने हिंदी में एक ट्वीट में लिखा, ‘‘ऐ मस्क भैया, बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उउउ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे’’।’कौन बनेगा करोड़पति 15′ सोनी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version