Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सनी देओल को बड़ा झटका, बैंक लोन न देने की वजह से होगी ‘सुनी विला’ की नीलामी

‘गदर 2’ के हिट होने की खुशियों के बीच सनी देओल को बड़ा झटका लगा है दरअसल, सनी का घर ‘सनी विला’ 25 सितंबर को नीलम होने जा रहा है। बैंक ने इसके लिए विज्ञापन भी निकाल दिया है। सनी देओल ने ये बंगला 56 करोड़ रुपए के लोन के बदले गिरवी रखा था। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल इस लोन के गांरटर थे। एक्टर ने ये लोन नहीं चुकाया जिसके चलते अब उनका घर नीलम होगा। आपको बता दें कि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 336.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

Exit mobile version