Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Hiramandi: The Diamond Bazaar’ को लेकर बड़ा अपडेट, नेटफ्लिक्स पर जल्द दस्तक देगा सीरीज का सीजन 2

मुंबई: नेटफ्लिक्स पर जल्द दस्तक देगा ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ का दूसरा सीजन नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली के शो ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ का दूसरा सीजन जल्द दस्तक दे सकता है। इसका पहला सीजन एक महीने पहले ही इस ओटीटी मंच पर रिलीज हुआ था और अब नेटफ्लिक्स और भंसाली दोनों ने दूसरे सीजन की घोषणा की है।

शो के पहले सीजन में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिती राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और र्शिमन सेगल ने मुख्य भूमिका निभाई है। भंसाली ने ‘हीरामंडी’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना पहला कदम रखा और पहले सीजन की सफलता के प्रति आभार जताया।फिल्मनिर्माता ने एक बयान में कहा, ”हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ को मिले प्यार और समर्थन से मैं बहुत खुश हूं।

यह देखकर खुशी हुई कि यह सीरीज दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आ रही है और मुझे नेटफ्लिक्स से बेहतर साझेदार नहीं मिल सकता। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम दूसरे सीजन के साथ लौटेंगे।” नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेंट उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल ने कहा, ”संजय लीला भंसाली ने ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के साथ जादू किया है। दुनियाभर में इस सीरीज को देखने वालों को इससे प्यार हो चुका है। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम जल्द ही दूसरे सीजन के साथ लौटेंगे।’

Exit mobile version