Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘बिग बॉस 17’: ईशा-समर्थ के करीब आने से अभिषेक को होती है बहुत परेशानी, कही दिल की बात

मुंबई:’बिग बॉस 17′ के आगामी एपिसोड में अभिषेक कुमार घर में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल की नजदीकियों के बारे में अंकिता लोखंडे से बात करते नजर आएंगे।उन्होंने को-हाउसमेट अंकिता से अपने दिल की बात कही। अभिषेक ने बताया कि वह असहज महसूस करते हैं।अभिषेक और अंकिता गार्डन एरिया में बैठे थे, जब उन्होंने बताया कि जब ईशा समर्थ के करीब आती है तो उन्हें इससे निपटना मुश्किल हो जाता है।

दोनों फिर खानजादी के साथ अपने बढ़ते बंधन के बारे में बात करते हैं, जहां अभिषेक ने कहा कि वह खानजादी का यूज नहीं कर रहे हैं।अभिषेक बर्तनों को लेकर विक्की जैन से भी झगड़ा करते नजर आएंगे।वह उम्र को लेकर शर्मसार करते नजर आएंगे। जिस पर विक्की जवाब देते नजर आएंगे कि वह देखेंगे कि अभिषेक 40 की उम्र में कैसे हैं और वह सफल हैं।

Exit mobile version