मुंबई: ‘बिग बॉस 17 में टीवी अभिनेता और कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को इस बात पर चर्चा करते देखा गया कि कैसे कुछ घरवाले उन्हें अलग करना चाहते हैं।कलर्स शो के एक प्रोमो में बिग बॉस की आवाज यह कहते हुए सुनाई दे रही है, ‘दो ऐसे लोग हैं जिन्हें पता नहीं चल क्या रहा है कि वो करना क्या चाहते हैं।‘
फिर नील को अपनी पत्नी से यह कहते हुए सुना जाता है, ‘‘यहां बहुत सारे लोग हैं जो हमें अलग करना चाहते हैं। इसलिए इससे प्रभावित न हों और इस पर प्रतिक्रिया न करें।‘ऐश्वर्या नील से कहती दिख रही हैं, ‘मैं इससे प्रभावित नहीं हो रही हूं। एक तो सिर्फ मूड स्विंग्स हो रहे है, कुछ समझ नहीं आ रहा है।‘
फिलहाल शो में पहले राउंड का नॉमिनेशन हो चुका है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए मन्नारा चोपड़ा, नावेद सोले और अभिषेक कुमार का नाम सामने आया है।