Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘बिग बॉस 17’: भारती-हर्ष की जोड़ी ला रही है मस्ती, जल्द ही मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान की होगी एंट्री

मुंबई: ‘बिग बॉस 17’ के अपकमिंग एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाच्या शो में मजेदार तड़का लगाते नजर आएंगे। हाल ही में स्पेशल ट्रीटमेंट के जरिए अंकिता का बाहरी दुनिया के बारे में जानना कुछ घरवालों को खटक रहा है। घर के माहौल को खुशियों के रंग बिखेरने भारती और हर्ष एंट्री करेंगे।

वह स्टेज पर अखबार से हास्यप्रद खबरें पढ़कर घरवालों को एंटरटेन करेंगे। वह सलमान खान और कंटेस्टेंट्स का मजाक उड़ाएंगे, जिसमें अरुण और ओरा की स्किन केयर रूटीन की मजाकिया तुलना और मन्नारा के फेस एक्सप्रेशन पर कमेंट शामिल हैं।

फिर, भारती और हर्ष व्लॉग कैमरा लेकर बिग बॉस के घर में दाखिल होंगे।

मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान शो में एंट्री करेंगी और अपने द्वारा साझा किए गए अतीत के बारे में खुलकर बात करती नजर आएंगी। आज रात होने वाले इविक्शन पर सस्पेंस बढ़ेगा, जिसने खानजादी, नील, विक्की और अभिषेक को मुश्किल में डाल दिया है।

Exit mobile version