Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bigg Boss 17 : Aishwarya के साथ फिर हुई लड़ाई, Ankita Lokhande बोलीं- मैं भाव भी नहीं देती तुझे

मुंबईः बिग बॉस 17 में कैटफाइट देखने को मिल रही है। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड में, अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट एक बार फिर लड़ती नजर आएंगी। चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क एपिसोड के बाद ‘दिल‘ के मकान से अंकिता और ऐश्वर्या के बीच एक बार फिर से बहस होती दिख रही है। क्लिप की शुरुआत ऐश्वर्या से होती है जो अंकिता से कहती हैं, ‘आखिरी बार मैं तुमसे कह रही हूं।‘ इतने में अंकिता शट अप के साथ जवाब देती है, जिस पर ऐश्वर्या ने भी यही जवाब दिया।

We are now on WhatsApp. Click to join

इसके बाद अंकिता को यह कहते हुए सुना जाता है कि यह आपकी क्लास है और वह ऐश्वर्या को ‘साइको‘ का टैग देती हैं। नील अपनी पत्नी को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन ऐश्वर्या नहीं सुनती है और वह जवाब देती है: ‘बस.. तू पागल।‘ विक्की भी अंकिता को शांत रहने के लिए कहते हैं। वह कहते हैं, ‘बस हो गया ना। शांत हो जाओ ना।‘

ऐश्वर्या फिर अंकिता को ‘चल चल‘ कहती हैं, जो बदले में जवाब देती है: ‘यह तुम हो। तुम पागल हो। भाव भी नहीं देती मैं तुझे।‘ बाद में ऐश्वर्या नील से कहती नजर आईं, ‘तू मुझे नहीं रोक सकता।‘

Exit mobile version