Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘बिग बॉस 17’: मन्नारा ने खानजादी को फिर कहे अपमानजनक शब्द, सब हुए हैरान

मुंबई: ‘बिग बॉस 17’ के नवीनतम एपिसोड में अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी हाउसमेट खानजादी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है और उन्हें ‘चरित्रहीन’ कहा है।नवीनतम एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने मन्नारा को भावुक और बगीचे में अकेले बैठे देखा।

हालांकि अंकिता से बातचीत के बीच मन्नारा ने एक बार फिर खानजादी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। हालांकि, अंकिता ने उसे रोकने की जल्दी की।मन्नारा नहीं रुकीं और उन्होंने टिप्पणी की, ‘मैं घर जाना चाहती हूं, मैं इस तरह की शख्सियत नहीं हूं। मैं अपना प्रदर्शन अच्छा रखना चाहती हूं। अभी मैं जो आपको शब्द बोल रही हूं शायद वो कठोर हो या शो के मुताबिक नहीं है, पर मैं ऐसी चरित्रहीन लड़कियां नहीं देख सकती।’

इसके बाद उन्होंने अभिषेक कुमार और खानजादी के बीच पनप रहे रोमांस की ओर इशारा करते हुए टिप्पणी की।यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शो के होस्ट सलमान खान इसे उठाएंगे या इसे दबा देंगे जैसा कि वह मन्नारा के सभी मुद्दों पर करते रहे हैं।

Exit mobile version