फेमस टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करने वाले है। शो शुरू होने से पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है। बिग बॉस 17 के प्रोमो के बाद तो फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। ‘बिग बॉस 17’ के इस सीजन की थीम की बात करें तो इस बार कहा जा रहा है के दर्शकों को 3 अवतार देखने को मिलेंगे। ऐसे में शो के शुरू होने से काफी पहले से फैंस में कंटेस्टेंट्स लिस्ट जानने की कोशिश कर रहे है। इस बार ‘बिग बॉस17’ में बहुत से नामी यूट्यूबर्स भी हिस्सा लेने वाले हैं। आइए जानते है शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में:
बिग बॉस में आएंगे ये यूट्यूबर्स
यूट्यूबर अरमान मलिक को अपनी पत्नी पायल मलिक के साथ सलमान के शो पर जाने का मौका मिला है. अरमान ने दो शादियां की हैं. अरमान की पहली वाइफ का नाम पायल मलिक है और दूसरी का कृतिका मलिक. यूट्यूबर अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं और ट्रोल भी होते रहते हैं. एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा भी सलमान के शो पर नजर आने वाली हैं. एल्विश जब बिग बॉस ओटीटी में थे, तो उन्होंने कीर्ति संग दोस्ती का जिक्र भी किया था.
फनी वीडियोज बनाने के लिए मशहूर हर्ष बेनीवाल भी बिग बॉस में आ रहे हैं. यूट्यूब पर उनके 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हर्ष इंडिया के चंद मशहूर यूट्यूबर्स में से एक हैं. सनी आर्या यूट्यूब पर प्रैंक वीडियोज बनाते हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम Tehelka Prank है, जिसके 3.71 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अरमान, सनी, हर्ष और कीर्ति मेहरा जैसे यूट्यूबर्स एक प्लेटफॉर्म पर एक साथ देखना दिलचस्प होने वाला है.
बिग बॉस ने बदली रणनीति
बिग बॉस के हर सीजन दर्शकों को कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. शो में टेलीविजन और बॉलीवुड के बडे़-बड़े सितारे अपना हुनर दिखाते नजर आते थे. पर इस सीजन शो में यूट्यूबर्स की भरमार देखने को मिल रही है. ये पहला मौका है जब बिग बॉस जैसे बड़े शो में इतने सारे यूट्यूबर एक साथ आ रहे हैं.
इसकी बड़ी वजह बिग बॉस ओटीटी 2 का हिट होना रहा है। शो में दर्शको ने एल्विश और अभिषेक के गेम को काफी सराहा। दोनों की दोस्ती को भी काफी पसंद किया गया था, जिसे शो को टीआरपी भी मिली। ओटीटी सीजन में दो यूट्यूबर्स पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव और फलक नाज जैसे स्टार्स पर भारी पड़े थे। यही वजह है कि मेकर्स ने बिग बॉस 17 में पॉपुलर यूट्बर्स को मौका देना सही समझा। अकिंता लोखंडे, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारूकी जैसे स्टार्स के बीच इन यूट्यूबर्स को देखना दिलचस्प होने वाला है.