अमृतसर: बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने वीरवार दोपहर सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेका। मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे सरबत के भले की अरदास की और कड़ाह-प्रशाद की देग चढ़ाई। उन्होंने गुरुबाणी श्रवण की। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा में यादगारी फोटो भी खिचवाई। रजा मुराद ने सिख समुदाय की प्रशंसा करते कहा कि जब भी दुनिया में कोई आपदा आती है, सिख हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं। रजा मुराद ने अपने फिल्मी करियर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर की प}ी रमाबाई पर आधारित एक फिल्म में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा की मेरी दिली इच्छा है कि मैं आगे भी पंजाबी फिल्मों में काम करता रहूं।