विज्ञापन

अगर आपमें प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता है तो बॉलीवुड खराब जगह नहीं है: इमरान हाशमी

अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि आम धारणा के विपरीत हिंदी फिल्म जगत एक अनुचित जगह नहीं है और यहां अपना वजूद बनाए रखने के लिए किसी को

- विज्ञापन -

मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि आम धारणा के विपरीत हिंदी फिल्म जगत एक अनुचित जगह नहीं है और यहां अपना वजूद बनाए रखने के लिए किसी को बस मेहनत करनी पड़ती है। इमरान का मानना है कि यदि किसी में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता है तो बॉलीवुड कोई खराब जगह नहीं है।

वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज शोटाइम में नजर आएंगे। यह सीरीज बॉलीवुड के करोड़ों डॉलर के उद्योग, भाई-भतीजावाद और शीर्ष स्तर पर वर्चस्व कायम रखने के संघर्ष के पीछे की चीजों की एक झलक प्रदान करेगी।अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड खराब या बेहतर जगह है, यह किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है।

इमरान ने कहा, ‘‘यह उस व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है, जो यहां काम कर रहा है। यदि आपके पास प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने और उसके बाद वापसी करने की क्षमता है, तो मुझे नहीं लगता कि यह एक अनुचित जगह है। लेकिन, अगर आप कड़ी मेहनत करने, कठिनाइयों का सामना करने, दिल का दर्द झेलने और शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने पर घबराहट के लिए तैयार नहीं हैं.. तो कुछ नहीं कहा जा सकता।’’

उन्होंने शोटाइम के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर कहा, ‘‘मेहनत तो हर कोई करता है, लेकिन इसमें माहौल और भाग्य भी एक अहम कारक होता है। आपको इस सच्चाई को सहन करने में सक्षम होना होगा। यह बॉलीवुड जैसा है उससे कहीं अधिक उसका एक परिप्रेक्षय़ है। मैं हमेशा कहता हूं कि यह काम करने के लिए बहुत ही उचित जगह है।’’ शोटाइम का निर्माण करण जाैहर की कंपनी ने किया है। इसमें महिमा मकवाना, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, राजीव खंडेलवाल और श्रेया सरन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Latest News