Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Boman Irani की ‘The Mehta Boys’ ने जीता दिल, इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों ने स्क्रीनिंग में लुटाया प्यार

Boman Irani

Boman Irani : प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म द मेहता बॉयज की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जो अपने वैश्विक प्रीमियर से पहले ही दर्शकों और समीक्षकों की सराहना बटोर रही है। दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पिता और पुत्र की भावनात्मक कहानी को पेश करती है, जो परिस्थितियोंवश 48 घंटे साथ बिताने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

इस खास मौके पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, पूजा सरूप, और निर्माता विकेश भूतानी, शुजात सौदागर और दानेश ईरानी मौजूद थे। इस भव्य आयोजन में फ़िल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें विक्की कौशल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, अनुपम खेर, जूही चावला, सुष्मिता सेन, तमन्ना भाटिया, ईशान खट्टर, अली फ़ज़ल, वीर दास, जावेद जाफरी, फरदीन खान, मोना सिंह, सयानी गुप्ता, प्रतीक गांधी, रत्ना पाठक शाह, नसीरुद्दीन शाह, सचिन पिलगांवकर, अर्चना पूरण सिंह, परमीत सेठी, रोहित रॉय, रसिका दुग्गल, मृणाल ठाकुर, टिस्का चोपड़ा, चंकी पांडे, मिनी माथुर, कपिल शर्मा, अनुष्का सेन, बनिता संधू, ईश्वाक सिंह, शंतनु महेश्वरी और अभय वर्मा शामिल थे।

Boman Irani
Boman Irani

इसके अलावा, मशहूर फिल्म निर्देशकों राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अली, विक्रमादित्य मोटवाने, नंदिता दास, फराह खान, जोया अख्तर, कबीर खान, गुरमीत सिंह, वसन बाला और आनंद तिवारी समेत कई अन्य जानी-मानी हस्तियों ने इस फिल्म की प्रशंसा की। द मेहता बॉयज को पहले ही गोवा में IFFI और बर्लिन जैसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में सराहा जा चुका है। साथ ही, इसे शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब भी मिल चुका है। इसकी दिल को छू लेने वाली कहानी को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है।

Boman Irani

इस फ़िल्म का निर्देशन और निर्माण बोमन ईरानी ने किया है, जबकि सह-निर्माता दानेश ईरानी, विकेश भूतानी और शुजात सौदागर हैं। यह फ़िल्म Irani Movietone LLP और Chalkboard Entertainment LLP के बैनर तले बनी है। बोमन ईरानी ने इसे ऑस्कर विजेता लेखक अलेक्जेंडर डिनेलारिस के साथ मिलकर लिखा है। द मेहता बॉयज का विशेष ग्लोबल प्रीमियर 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा, जिससे यह भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी।

Exit mobile version