Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बंबई मेरी जान के निर्देशक ने कहा, इस्माइल कादरी की भूमिका के लिए केके मेनन परफेक्ट

मुंबई: आगामी पीरियड क्राइम-ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज बंबई मेरी जान के निर्देशक और सह-निर्माता शुजात सौदागर ने कहा है कि सीरीज में पुलिसकर्मी इस्माइल कादरी की भूमिका के लिए अभिनेता केके मेनन एक आदर्श विकल्प थे। बंबई मेरी जान में अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर भी हैं।

सीरीज दारा कादरी के जीवन और उत्थान का वर्णन करती है, यह कहानी एक पिता, इस्माइल कादरी के लेंस के माध्यम से बताई गई है, जो एक ईमानदार पुलिसकर्मी हैं। वह अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों के बीच फंसे हुए हैं। मेनन की का¨स्टग के बारे में बात करते हुए शुजात ने कहा, ’मैंने उन्हें एक स्क्रिप्ट भेजी थी। मैं लगभग 20 वर्षों से उनके साथ काम करने की कोशिश कर रहा हूं और कभी बात नहीं बन पाई। अगर कोई है जो इस्माइलकादरी की भूमिका के साथ न्याय कर सकता है, तो वह यह शानदार अभिनेता था।‘

उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जिसका एक खास व्यक्तित्व हो, जिसकी आभा बहुत कुछ कहती हो। मेरे मन में यह धारणा थी कि लोग केवल चरित्र को देखते हैं और एक ही बार में उसके जीवन की पिछली कहानी को समझ जाते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि केके ने इस रूप को कितना आसान बना दिया।‘ एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की सीरीज को रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने बनाया है। बंबई मेरी जान का प्रीमियर 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

Exit mobile version