विज्ञापन

“Chacha Vidhayak Hain Humare” का तीसरा सीजन लाना घर वापसी जैसा : Zakir Khan

नए सीजन की रिलीज को लेकर जाकिर ने दावा किया कि यह ढेरों इमोशन्स से भरपूर है।

मुंबईः स्टैंड-अप आर्टिस्ट और एक्टर जाकिर खान अपनी हिट स्ट्रीमिंग सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे के तीसरे सीजन के साथ कमबैक कर रहे हैं। नए सीजन की रिलीज को लेकर जाकिर ने दावा किया कि यह ढेरों इमोशन्स से भरपूर है। अपकमिंग सीजन में रॉनी की कहानी जारी रहेगी। अभिमन्यु सिंह के किरदार अश्विनी (चाचा जी) के कहने पर रॉनी राजनीति से दूर रहने लगता है, लेकिन वह बार-बार राजनीतिक उलझनों में पड़ जाता है।

अपकमिंग सीजन के बारे में बात करते हुए जाकिर ने कहा, कि ‘चाचा विधायक हैं हमारे का तीसरा सीजन लाना घर वापसी जैसा लगता है। हमें फैंस से जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वह सचमुच दिल को छू लेने वाला है। उनकी एक्साइटमेंट कहानी कहने के प्रति हमारे पैशन को बढ़ाता है, और अपने काम के जरिए एंटरटेन करना और उनसे जुड़ना एक सम्मान की बात है।’

उन्होंने कहा, कि ‘हर गुजरते सीजन के साथ, हमने रॉनी को आगे बढ़ते और नई चुनौतियों का सामना करते हुए देखा है। सीजन 3 कुछ अलग नहीं है, लेकिन यह ढेरों इमोशन्स से भरपूर है, जो ऑडियंस को अपनी सीट से बांधे रखेगी।’ डायरेक्टर गगनजीत सिंह की सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे जाकिर खान और गोपाल दत्त द्वारा लिखी गई है। चाचा विधायक हैं हमारे सीजन 3 का प्रीमियर 25 अप्रैल को अमेजन मिनीटीवी पर होने वाला है।

Latest News