“Chandu Champion” की Delhi में होने जा रही है आर्मी ऑफिशियल के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, चीफ ऑफ इंडिया और हाई रैंकिंग ऑफिसर्स दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी

दर्शकों द्वारा फिल्म के शानदार ट्रेलर और "सत्यानास" और "तू है चैंपियन" जैसे हिट गानों को खुद पसंद किया जा रहा है।

मुंबई : चंदू चैंपियन साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई फिल्म है। दर्शकों द्वारा फिल्म के शानदार ट्रेलर और “सत्यानास” और “तू है चैंपियन” जैसे हिट गानों को खुद पसंद किया जा रहा है। इन सब के बीच मेकर्स का प्रमोशन करने के कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में, आज दिल्ली में इंडियन आर्मी चीफ और दूसरे टॉप मिलिट्री लीडर्स के लिए चंदू चैंपियन की स्पेशल स्क्रीनिंग की जानी है। इतना ही नहीं, वे भारत को पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले मुरलीकांत पेटकर को भी सम्मानित करेंगे।

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान दिल्ली में टॉप आर्मी ऑफिशियल के लिए अपनी फिल्म चंदू चैंपियन का एक स्पेशल शो होस्ट कर रहे हैं। इस खास मौके पर इंडिया के हाई रैंकिंग ऑफिसर्स के साथ चीफ ऑफ इंडिया भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। मौजूदा लीडर्स राजधानी में मुरलीकांत पेटकर का सम्मान करेंगे। यह टीम के लिए वाकई गर्व का पल है क्योंकि फिल्म सबसे पहले आर्मी ऑफिशियल को दिखाई जाएगी।

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है और यह दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली है।

- विज्ञापन -

Latest News