मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपका पादुकोण ने पठान की सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करे हुये कहा कि वह चाहती थीं और प्रार्थना करती थीं कि पठान शाहरुख खान के लिए सफल हो। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है।पठान के जरिये शाहरूख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है।फिल्म पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पांचवी भारतीय फिल्म बन गयी है।
पठान की सफलता से उत्साहित दीपिका पादुकोण ने कहा, “शाहरूख के साथ मेरा पर्सनल रिलेशनशिप भी है जो उनका सबसे अच्छा चाहता है। मैं चाहती थी कि फिल्म प्रोफेशनली उनके साथ और उनके परिवार के लिए भी अच्छा परफॉर्म करे।एक फिल्म के सफल होने के लिए, आपका इरादा प्योर होना चाहिए। हमने दिल से कामना की और प्रार्थना की कि पठान अच्छा करे।”